रणजीत पत्रकार जालौन को रिपोर्ट
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा उरई शहर में क़ानून व्यवस्था बनाने के लिए शनिवार को शाम को पैदल मार्च किया। जनपद में सुरक्षा/ शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ नगर उरई के मुख्य मार्गों ,भगत सिंह चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड व भीड़भाड़ वाली जगहों तथा बाजार आदि स्थानों पर पैदल गस्त करते हुये सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया व सराफा मार्केट के व्यापारियों सें जनसंवाद किया। और उनको सुरक्षा का एहसास भी कराया। क्षेत्र में सीओ की देखरेख में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है यदि किसी ने कहीं पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।इस मौके पर शहर कोतवाल शिव सिंह राठौर, यातायात प्रभारी संजय सिंह,महिला थाना अध्यक्ष पूनम सिंह, मोबाईल शक्ति प्रभारी, राजेंद्र नगर चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज संदीप सिंह,तिलक नगर चौकी इंचार्ज प्रभारी चेतराम बुंदेला मौजूद रहे।