उत्तर प्रदेश

बूथों में काम करने वाली टीम करें तैयार – सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी।

मयंक शुक्ला की रिपोर्ट 

बांदा   डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी धाम जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित जिला भाजपा की बैठक में संगठन द्वारा जारी अभियानों की समीक्षा करते हुए आगामी दिनों में शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्दशशनिवार को जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला भाजपा की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण विषय पर सेक्टर सह परिचर्चा, बूथ सशक्तिकरण अभियान तथा आजीवन सहयोग निधि आज विषयों को लेकर मंथन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्रीय भाजपा मंत्री तथा जिला प्रवासी पवन प्रताप सिंह ने बताया कि भूत सशक्तिकरण अभियान को लेकर जिला व मंडल स्तर में समितियां बनाई गई है। शक्ति केंद्र स्तर पर जो भी बूथ आते हैं उनमें बूथ गठन आदि महत्वपूर्ण कार्य को समय से संपन्न करना है। उन्होंने कहा कि बूथों में काम करने वाले लोगों की टीम तैयार करना है। बूथ समिति में जातिगत समीकरण का ध्यान रखते हुए महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करना अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा का सशक्तिकरण अभियान है। जो काम देश में 70 साल में नहीं हुआ उससे ज्यादा काम भाजपा ने 9 साल में करके दिखाया है। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा की भाजपा की इस कामकाजी बैठक में हम पूर्ववर्ती रिकार्डों के साथ बैठे हैं और बूथ सशक्तिकरण के तहत सर्व स्पर्शी बूथ समिति का गठन करना है। उन्होंने कहा कि आजीवन सहयोग निधि का जो लक्ष्य जनपद को मिला है उसको ढाई गुणा करके नया कीर्तिमान बनाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए आजीवन सहयोग निधि के बुंदेलखंड प्रभारी तथा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि कोई भी संगठन बिना अर्थ के नहीं चलता। संगठन के अति महत्वपूर्ण कार्यालय कोष कार्यकर्ता और कार्यक्रम में कोष अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर 5 वर्ष में आजीवन सहयोग निधि के रूप में सभी से आर्थिक सहयोग का अभियान चलाती है। इसके लिए पार्टी ने सभी जनप्रतिनिधियों के लिए लक्ष्य भी तय किए हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला भाजपा संयोजक संजय सिंह ने विषय वस्तु को समझाते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत द्वारा किया गया।

      बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, नरैनी ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, कमासिन ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य मंजू सिंह, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, पूर्व जिला महामंत्री गिरजेश तिवारी, जिला महामंत्री अखिलेश दीक्षित तथा विवेकानंद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह मन्ना, प्रेम नारायण द्विवेदी, ममता मिश्रा, धर्मेंद्र त्रिपाठी, मनोज पुरवार, पंकज रैकवार, कार्यालय प्रभारी दिलीप गुप्ता, राम प्रसाद सोनी, संतु गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बंदना गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता, रागिनी शिवहरे, अर्चना शुक्ला,राजभवन उपाध्याय, उत्तम सक्सेना, राजेश सेन, रामकिशन बासु, डा रामराज आनंद, सुधीर कुशवाहा, अमित सेठ भोलू, इंद्रेश द्विवेदी, धनंजय करवरिया, धीरेंद्र सिंह धीरू, दिलीप तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
google.com, pub-2868529537931252, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker