मयंक शुक्ला की रिपोर्ट
बांदा अलीगंज स्थित एक पैलेस में समाजसेवी संगठन ड्रीम्स ऑफ लाइफ फाउंडेशन के द्वारा सिलाई मशीन वितरण किया गया । जिसमे की मुख्य अतिथि के रूप में गीता सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी बांदा विशिष्ट अतिथि के रूप में अंबुजा द्विवेदी क्षेत्र अधिकारी सीओ सदर बांदा विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर शबाना रफीक मौजूद रही संस्था की तरफ से 3 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मसीन दी गई (गजाला, अनामिका, फरीदा और कुछ समाजसेवी महिला, इरम सिद्दीकी, शालिनी पटेल, शोभा, रूबी,फरीदा,अनुराधा,वेदिका आदि लोगो को प्रसंशा पत्र देकर समानित किया गया मुख्य अतिथि गीता सिंह (जिला समाज कल्याण अधिकारी) और विष्टिट अतिथि अंबुजा दिवेदी (सीओ सदर बांदा) मशहूर महिला चिकित्सक डॉक्टर शबाना रफीक ने मन्ताशा को अपना आशीर्वाद दिया और ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
सहयोगी में डॉक्टर संगीता , डॉक्टर रीमा आर्य, डॉक्टर मीनाक्षी,अरशद निजामी ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
आकांक्षा सिंह,कामिनी सिंह , दीपमाला ,अनुराधा प्रदीप जरिया,श्रद्धा निगम , निशा गुप्ता , रूपा गोयल , महिला कांग्रेस अध्यक्ष बांदा सीमा खान, अमृता, सीमा पत्रार , केशकली, किरण सेठी,
मुबीना खान, शबीना मुमताज , सलमान खान , अरशद निजामी ,सुनील नहर , संजय निगम अकेला ,अशोक ,अमन ,अतुल, सेलू सक्सेना जी, नदीम भाई, शशांक पटेल, और अफताब आदि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के अंत मे आयोजक संस्था की संस्थापिका/ अध्यक्षा मन्तशा ने सभी आए हुए अतिथियों का व सहयोगियो का आभार व्यक्त किया ।